प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चट्टीबारियातु परियोजना के विस्तार को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा झुमरी टांड में योगेंद्र साव का चिमनी व चारदीवारी तोड़ने का विवाद थमने का नाम नहीं रहा हैं. सीबी कोल परियोजना में उत्खनन बन्द कराने के उपरांत पूर्व मंत्री के द्वारा बीते शाम 2.2 ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जेसीबी से काट दिया गया. 2.2 सड़क कटने से सीबी केडी कोल परियोजना से हो रहे कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम बीते 60 घंटे प्रभावित हैं. यहां से चलने वाले 900 हाइवा वाहनों का चक्का थम गया हैं. वाहनों के चक्का थमने से वाहन मालिकों को करोड़ो रूपये हो रहा हैं. इसके अलावा एनटीपीसी प्रबंधन को भी करोड़ो रुपए का प्रति दिन नुकसान उठाना पड़ रहा हैं. चलनेजोरदाग, शाम को जेसीबी से काट दिया गया. सीबी कोल परियोजना में कोयला लोड वाहन बीते 60 घंटे से खड़ा हैं.
केरेडारी एसोसिएसन अध्यक्ष सरोज साव ने कहा कि योगेंद्र साव अपने निजी लाभ के लिए केरेडारी के वाहन मालिकों के वाहन को रोक दिया गया हैं. जिससे वाहनों को पत्ती खराब हो सकता हैं. जिससे स्थानीय वाहन मालिकों काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. आगे कहा कि वाहन मालिक वाहन को निकालने पहुंचे तो पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा कर्मी वाहन चालकों के साथ मारपीट करते हुए वाहनों का चाभी को छीन लिए. इन्होंने पुलिस प्रशासन से वाहन मालिकों के गाड़ी को माइंस क्षेत्र से निकालने का मांग किए हैं.
बताते चलें कि एनटीपीसी के द्वारा पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के जमीन में बना चिमनी भट्ठा व चारदीवारी को सरकारी आदेश से तोड़ दिया गया था. जिस पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने सरकारी व निजी अंगरक्षकों व समर्थकों के साथ सीबी माइंस में घुस कर एक पोकलेन चालक व एमडीओ कम्पनी रित्विक के दो कर्मियों के बंधक बना कर झुमरी टांड स्थित अपने घर में कैद कर मारपीट किया गया. और परियोजना क्षेत्र में खनन व परिवहन को बंद कर दिया गया हैं. इस मामले में दोनों तरफ से मामला दर्ज के लिए थाने में आवेदन दिया गया हैं.