बिहारPosted at: जून 05, 2025 मोतिहारी में स्कूल को बनाया मक्के का गोदाम, गर्मी छुट्टियों में विद्या मंदिर बना व्यावसायिक ठिकाना

सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मोतिहारी में सरकारिन स्कूल बंद होते ही अनाज माफियाओं द्वारा स्कूल परिसर को मक्के के गोदाम में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के उत्तरी सूर्य श्रीपुर में उच्च माध्यमिक विद्यालय में पैक्स अध्यक्ष ब्रिज किशोर सिंह के द्वारा मक्के की खरीदारी कर स्कूल को ही बिना परमिशन के मक्के का गोदाम बना दिया है. बताया जाता है कि गांव के पक्ष अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने बड़े पैमाने पर मक्के की खरीदारी की है और अपनी धाक दिखाने के लिए सरकारी स्कूल को ही गोदाम बना दिया है. फिलहाल सरकारी स्कूल में गर्मी की छुट्टी है. स्कूल में पठन-पाठन व्यवस्था फिलहाल स्थगित है.
केवल हेड मास्टर को स्कूल जाना है लेकिन जिस तरह से शिक्षा के मंदिर को मक्के का गोदाम बनाया है यह भी शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है की आखिर शिक्षा के मंदिर को व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने किनसे परमिशन ली है. किसके आदेश पर उन्होंने मक्के का भंडारण स्कूल परिसर में किया है. यह भी बड़ा चर्च का विषय है.