न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि अब उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं रहा. जमशेदपुर से एक ताजा मामला सामने आ रहा है, जहां सोमवार रात एक महिला से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
रात करीब 9 बजे एक महिला अपने पति के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी. जैसे ही वह एसपी कार्यालय के पास पहुंची, अज्ञात अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए महिला का पर्स झपट लिया और फरार हो गए. पर्स में ₹40 हजार नगद, सोने के तीन टॉप, मोबाइल और कंगन थे. बताया जा रहा है कि लगभग 2.5 लाख रुपए की लूट हुई हैं. यह सारा वाकया सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. महिला ने साकची थाना पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज की हैं.