पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा थाना परिसर के साथ साथ घागरा प्रखंड कार्यालय पंचायत भवन के साथ-साथ गांव में भी स्कूल एवं पंचायत भवन में भी 79वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ थाना प्रभारी पुनित मिंज ने थाना परिसर में ध्वजारोहन किया एवं घागरा प्रखंड कार्यालय में घाघरा प्रमुख सविता देवी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया वही कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए वही घाघरा प्रमुख सविता देवी ने प्रखंड कार्यालय में ध्वजारोहन के बाद स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया गया .

आजादी के साथ-साथ नशा मुक्ति घाघरा बनाना है - थाना प्रभारी पुनीत मिंज
आज हम सभी आजादी की जश्न मना रहें हैं वो कोई आसानी से मिली हुई आजादी की शौगात नही है अंग्रेजो के द्वारा 200 वर्षों तक भारत पर दमनकारी नीति के विरुद्ध हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने इस आजादी के लिए अपनी बलिदानी दी है, एवं आज से घाघरा को नशा मुक्ति घाघरा बनाने के लिए आप लोगों का एवं समाज सेवाओं का सहयोग की आवश्यकता है जिससे युवा में बढ़ते नशा को रोकने में कगार साबित होगा मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार थाना प्रभारी पुनीत कुमार मिंस घाघरा प्रखंड प्रमुख सविता देवी कांग्रेस पार्टी के जिला सचिन कृष्णा कुमार लोहरा कल्याणकारी मानव विकास संस्था के सचिव अनिरुद्ध चौबे घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत एवं आम लोग मौजूद रहे.