Saturday, May 10 2025 | Time 02:55 Hrs(IST)
झारखंड » गढ़वा


गढ़वा में शिक्षक ने विद्यालय में छात्र से दबवाया पैर, डीसी ने कार्यमुक्त का दिया आदेश

गढ़वा में शिक्षक ने विद्यालय में छात्र से दबवाया पैर, डीसी ने कार्यमुक्त का दिया आदेश

अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी में कार्यरत शिक्षक बबन सिंह,धिरेनदर पाल पर कक्षा दो के छात्र से दो घंटे तक कमरे में बंद कर सिर-पैर दबवाने तथा गंदी-गंदी गालियां देने का मामला सामने आया हैं.पीड़ित छात्र के पिता अकरम अंसारी ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से शिकायत करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.वहीं इस घटना के बाद से शिक्षक के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं. उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी में दोपहर में करीब 2.30 बजे छुट्टी के बाद सरकारी शिक्षक बबन सिंह तथा सहयोगी शिक्षक धीरेन्द्र पाल ने कक्षा दो के छात्र आलिशान कुमार को घर जाने से रोकते हुए एक कमरा में ले गए. जहां कमरा बंद कर उसे दो घंटे तक रखा और सर,पैर दबवाया. कहा किसी को नहीं बताना मिठाई खिलाएंगे. छात्र करीब दो घंटे तक अकेले और असहाय महसूस कर दोनों शिक्षकों का सर,पैर दबाया विद्यालय से छुट्टी के बाद जब छात्र आलिशान कुमार घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता अकरम अंसारी परेशान हो कर खोजबीन शुरू करने लगे.

 

विद्यालय के ही शिक्षक प्रदीप पाल से पूछताछ किया तो पता चला कि छात्र विद्यालय में हैं. खोजते हुए छात्र की मां विद्यालय पहुंची तो वह अपने बेटे को घर ले आती हैं. आलिशान कुमार ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. लेकिन तब तक विद्यालय बंद हो चुका था. अकरम अंसारी समेत अन्य ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक एखलाक अंसारी से घटना की जानकारी देते हुए कारवाई की मांग की और उसने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी दो बार घटित हुआ है. चौथी कक्षा के छात्र शाहिल कुमार, शौमी अख्तर ने बताया कि सोमवार को शिक्षक बबन सिंह, धीरेन्द्र पाल ने आलिशान कुमार से बंद कमरे में सिर,पैर दबवाया था तथा गन्दी-गन्दी गालियां दे रहे थे. हमलोग खिड़की से झांक कर देखें थे.

 

प्रधानाध्यापक एखलाक अंसारी ने बताया बबन सिंह का आचरण ठीक नहीं है. विभाग को लिखित मौखिक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कारवाई नहीं किया जा रहा है, घटना छात्र के पिता के द्वारा बताया गया है.विभाग को लिखित शिकायत करेंगे. शिक्षक बबन सिंह, धीरेन्द्र पाल ने कहा हम दोनों पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है, लेकिन अब मामला जैसे गढ़वा डीसी के संज्ञान में आई वैसे गढ़वा डीसी ने जाँच का आदेश दिया और जाँच के क्रम में घटना सही पाया गया. जिसके बाद गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने आरोपी शिक्षक सहित तीन दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक धीरेन्द्र पाल को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. वहीं सहायक शिक्षक बबन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मझिआँव के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. इस अवधि में बबन सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी के विरूद्ध आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसी भी स्तर पर अनियमितता संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन द्वारा नरमी नहीं बर्ती जायेंगी तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

 


 

अधिक खबरें
गढ़वा जिले के दुलदुलवा भहरवा के जंगलों में सघन छापेमारी,एक टन से अधिक अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, चार भट्ठियां ध्वस्त
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 7:49 PM

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने उत्पाद विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं सीआरपीएफ की मदद से मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर सघन अभियान चलाया. अभियान के दौरान गांव के रिहायशी इलाकों के साथ-साथ अमवार एवं भहरवा के जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 10 कुंटल अर्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया, साथ ही चार शराब भट्ठियां भी ध्वस्त की गई.

गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र चंदना गांव में प्रेमी जोड़े की राधाकृष्ण मंदिर में ग्रामीणों ने कराई शादी
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 4:25 PM

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव में पिछले कई वर्षों से चल चल रहे अंतर्जातीय प्रेम प्रसंग में ग्रामीणों की पहल पर प्रेमी जोड़े की राधाकृष्ण मंदिर में शादी करा दी. प्राप्त समाचार के अनुसार मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव निवासी दशरथ राम की पुत्री काजल कुमारी 23 वर्ष का पिछले कई वर्षों से मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र विमलेश चौधरी 23 वर्ष का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

गढ़वा एसपी ने मेराल थाना का किया निरिक्षण, कार्यप्रणाली में सुधार लाने का दिया निर्देश
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:48 PM

गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय जिले के मेराल थाना का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान एसपी दीपक कुमार पांडेय को थाना में पुलिस सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मालखाना सहित पुराने थाना भवन एवं थाना परिसर के बाहर जप्त किए गए वाहन एवं ओडी सिरिस्ता कक्ष कंप्यूटर कक्ष रिकॉर्ड रूम हाजत एवं पुलिस पदाधिकारी के रहने वाले बेडरूम का भी निरीक्षण किया. तथा चौकीदार के ड्रेस कोड एवं नेम प्लेट एवं कार्य शैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में शादी से पहले लड़की हुई फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:19 PM

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत में शादी से पहले लड़की को अपने घर से भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के शादी हेतु गत 5 मई को लड़का के यहां तिलक जाने वाला था. इसी बीच तिलक से पहले ही लड़की अपने घर से भाग गई

गढ़वा में पिता की हत्या के 6 आरोपी अब भी फ़रार, पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:06 PM

गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद भी पुलिस की लापरवाही उजागर हो रही है. उसी गांव के निवासी उमाशंकर बैठा ने बताया कि उनके पिता स्व. रामधनी बैठा की 2 मार्च 2025 को टांगी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमाशंकर ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें सिर्फ एक आरोपी राजेश्वर बैठा को ही अब तक गिरफ्तार किया गया है.