संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खबर बेतिया से हैं जहां नौतन मनरेगा कार्यालय में पीओ ने महादलित महिला वन पोषकों के साथ की मारपीट. मनरेगा कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ हैं. मजदुरी मांगने आई वन पोषक महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. जिला प्रशासन से महिलाओं ने जांच कर कार्रवाई का मांग कि हैं.
बता दें कि नौतन प्रखंड मुख्यालय अवस्थित मनरेगा कार्यालय में दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर 3 से आई महादलित वन पोषक महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. ये सभी महादलित महिलाएं अपनी मजदुरी मांगने पीओ रंजीत कुमार के पास आई थी. तभी इन सभी महादलित महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट किया गया. पीड़ित वन पोषक सिमा देवी, लालमुनि देवी, इंदु देवी व चम्पा देवी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे सभी लोग दिन रात मेहनत कर पेड़ों की रक्षा व सुरक्षा कर रही है. मजदुरी मांगने पर आज कल का हवाला देकर इनके बातों को दर किनार कर दिया जाता है. हार थक कर सभी महादलित महिलाएं मनरेगा कार्यालय में पीओ रंजीत कुमार के पास पहुची तभी वहां मौजूद अन्य कर्मियों द्वारा उन्हे धक्का-मुक्की कर बाहर निकालने लगे. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो पीओ रंजीत कुमार द्वारा उन महादलित महिलाओं के साथ मारपीट किया गया. जिससे सिमा देवी का हाथ कट गया और वो चोटिल हो गई. महिलाओं ने जिला प्रशासन से जांच कर पीओ के विरुद्ध करवाई करने का मांग किया है.
वही दक्षिण तेल्हुआ के विरेन्द्र राम ने बताया कि पिछले तीन वर्ष पुर्व उनके द्वारा मनरेगा पौधो में ग्रेवियन लगाया गया. भुगतान को लेकर दिन रात चक्कर लगाता रहा है. उनका भुगतान तो नहीं हुआ लेकिन भेंडर व अधिकारी द्वारा भुगतान कर पैसों का बंदर बाट कर लिया गया. इस संबंध में पीओ रंजीत कुमार ने बताया कि महिलाओं का आरोप में बुनियाद है.