झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 13, 2025 रांची के अंजुमन प्लाजा में अमिया संगठन की अहम बैठक, अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा
बिहार की तर्ज पर झारखंड में एक विशेष यूनिवर्सिटी की मांग

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के अंजुमन प्लाजा में अमिया संगठन की एक अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता अमिया संगठन के अध्यक्ष एस. अली ने की. इस दौरान झारखंड में अल्पसंख्यकों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं पर चर्चा की गई. एस अली ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री, विधायक मॉबलिंचिंग कानून जैसे मसले को सदन में उठाएं.
बैठक में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताई गई. एस. अली ने कहा कि झारखंड में भीड़ हिंसा को रोकने के लिए "मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक 2021" में संशोधन कर सख्ती से लागू किया जाए और पीड़ित परिवारों को मुआवजा व पुनर्वास मिले. उन्होंने मांग की कि फाजिल व बीएड डिग्री धारकों को माध्यमिक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में शामिल किया जाए और उम्र सीमा 2017 की जाए. साथ ही मदरसा आलिम और फाजिल डिग्री की परीक्षा रांची विश्वविद्यालय से कराई जाए या बिहार की तर्ज पर झारखंड में एक विशेष यूनिवर्सिटी बनाई जाए. अन्य मांगों में पिछड़ी जातियों के आरक्षण में वृद्धि, उर्दू एकेडमी का गठन, 3712 खाली उर्दू शिक्षक पद भरने और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए हज हाउस में कोचिंग सेंटर शुरू करना शामिल है. सामुदायिक भूमि बंदोबस्ती की भी मांग की गई.