न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के जोन्हा जलप्रपात में 23 दिन पहले लापता हुए डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर माइकल घोष का शव आखिरकार रविवार को मिल गया. उनका शव जोन्हा फॉल से लगभग चार किलोमीटर दूर एक झाड़ी में फंसा मिला. पुलिस और बचाव दल की लंबी मशक्कत और ड्रोन कैमरे की मदद से यह तलाश पूरी हुई. जानकारी के अनुसार, 19 जून को माइकल घोष अपने दोस्तों के साथ जोन्हा फॉल घूमने गए थे. उसी दौरान वह पानी के किनारे सेल्फी लेने के लिए गए, तभी फिसलकर तेज धारा में बह गए. उस दिन क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी, जिससे जलप्रपात और भी विकराल रूप ले चुका था.
घटना के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम, स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया था, लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाई थी. बीते दो दिनों से अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने ड्रोन कैमरे के जरिए राढ़ नदी में पांच से छह किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया. आखिरकार रविवार यानी आज उनका शव झाड़ियों में फंसा मिला.