झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 13, 2025 दिल्ली में राहुल गांधी के साथ झारखंड के कांग्रेस कोटे के मंत्रियों, विधायकों के साथ कल अहम बैठक
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी झारखंड मंत्री और विधायक से 14 को मुलाकात करेंगे. कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री, पार्टी विधायक की राहुल गांधी से 14 जुलाई यानी सोमवार को शाम 4:00 बजे मुलाकात होगी. कांग्रेस कोटे के ये सभी मंत्री और विधायक दिल्ली बुलाये गये हैं. उम्मीद है कि राहुल गांधी से इनकी मुलाकात झारखंड में संगठन के कार्यों, आगामी कार्यक्रमों के साथ आगे की रणनीति को लेकर हो सकती है. राहुल गांधी झारखंड से जुड़े सभी मुद्दों विस्तार से चर्चा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. झारखंड के मंत्री, विधायक और नेता अपनी रिपोर्ट भी राहुल गांधी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. राहुल गांधी से मुलाकात के लिए कांग्रेस पार्टी के कुछ मंत्री और विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. शेष आज शाम दिल्ली जाएंगे, यह जानकारी झारखंड के प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दी.