न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय रांची में लोकहित अधिकार पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आरजेडी का दामन थाम लिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने सुनील कुमार साहू को राजद का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
इस मिलन समारोह में झारखंड के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव , राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, मंत्री संजय यादव पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता और विधायक सुरेश पासवान मौजूद रहे.
राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि इस बार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय ले लिया है. मौजूदा सरकार से बिहार की जनता उब चुकी है. बिहार महागठबंधन में झामुमो को सीट दिए जाने के सवाल पर कहा कि सीट बंटवारे को लेकर अभी कई राउंड की बातचीत होनी बाकी है अभी सब कुछ इनिशियल स्टेज पर है. आपस में मिलजुल कर राय मशवरा किया जाएगा. अभी तो बिहार में आंदोलन चल रहा है.