Wednesday, Jul 16 2025 | Time 02:47 Hrs(IST)
झारखंड


आरपीएफ मुरी की बड़ी सफलता छह नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों से बचाया, दो गिरफ्तार

लड़कियों को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा ले जाने की थी तैयारी
आरपीएफ मुरी की बड़ी सफलता छह नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों से बचाया, दो गिरफ्तार

न्यूज 11 भारत





रांची/डेस्क: आरपीएफ मुरी ने मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. आरपीएफ मुरी ने सघन अभियान चलाकर 6 नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया है. दो मानव तस्कर भी आरपीएफ मुरी के हत्थे चढ़े हैं. आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रविवार को ऑपरेशन AAHT चलाया गया था. इसमें आरपीएफ पोस्ट मूरी एवं CIB यूनिट रांची ने संयुक्त रूप से मोर्चा सम्भाला था. निरीक्षक संजीव कुमार (पोस्ट कमांडर, आरपीएफ मूरी) के नेतृत्व में, एसआई पवन कुमार, एसआई बसंता मलिक, एसआई रविशंकर एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

 

प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दो संदिग्ध पुरुषों के साथ छह नाबालिग लड़कियाँ पाई गईं. पूछताछ में पुरुषों ने अपने नाम बिरेंद्र बेदिया (26) और जीतेंद्र बेदिया (24) बताए, जो जिला रांची के ग्राम डिमरा के निवासी हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि वे इन लड़कियों को अवैध रूप से आंध्रप्रदेश (विजयवाड़ा) ले जा रहे थे, जहां उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था. सभी लड़कियाँ 15 से 17 वर्ष की आयु की थीं.

 

आरोपियों के पास से 07 आधार कार्ड, 04 यात्रा टिकट, 01 पैन कार्ड, 02 मोबाइल फोन एवं ₹22,300 नकद बरामद किए गए. मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर और दस्तावेज पाए गए. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि यह कार्यवाही बिरेंद्र की बहन संगीता कुमारी के निर्देश पर की जा रही थी. दोनों आरोपियों और छह नाबालिग लड़कियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु जीआरपीएस मूरी को सौंप दिया गया. इस संबंध में जीआरपीएस मूरी में केस दिनांक 13.07.2025, धारा 137(2)/143(3)/143(4)/143(5)/144 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है.

 

अभियान में शामिल अधिकारी


  • आरपीएफ पोस्ट मूरी

  • निरीक्षक संजीव कुमार

  • एसआई पवन कुमार

  • एसआई बसंता मलिक

  • एसआई रविशंकर

  • एएसआई मंटू कुमार जयसवाल

  • महिला कांस्टेबल कृपाबाई यादव, शशि कुमारी


CIB यूनिट रांची


  • निरीक्षक लाल बहादुर

  • एएसआई संदीप कुमार गुप्ता

  • कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव



 

अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाक़ात, संगठन और विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:13 PM

झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड में 2 लाख लाभुकों के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) स्वीकृत कराने का आग्रह
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:05 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की. संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया.

रांची रेंज के प्रभारी DIG बने इंद्रजीत महथा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:49 AM

IPS इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के प्रभारी DIG बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

JSSC-CGL पेपर लीक मामला: CBI जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 19 अगस्त को
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 10:56 PM

JSSC-CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर अब हाईकोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा. यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी.