झारखंड » चाईबासाPosted at: मई 17, 2024 मनोहरपुर-आनन्दपुर प्रखंड के विभिन्न घाटों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का उठाव
हर रोज सरकार को लग रहा करोड़ो का चुना
न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर-आनन्दपुर प्रखंड में अवैध रूप से बालू उठाव का काला कारोबार जारी है. इन दोनों ही प्रखंडो में बालू माफिया द्वारा दर्जनों अवैध घाट का निर्माण कर हर दिन सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर, दर्जनों की संख्या में हाइवा इन घाटों से बालू का उठाव करते है. चाहे दिन हो या रात, बालू माफिया बेखौफ होकर प्रशासन को ठेंगा दिखा कर बालू का अवैध कारोबार कर रहे है.
सरकार को लग रहा करोड़ो का चुना
सरकार द्वारा बालू उठाव के लिए नीलामी नहीं किए जाने व स्टॉक की नीलामी नहीं होने के कारण बालू माफियाओं का मनोबल चरम पर है. सरकारी काम हो या निजी काम सभी में अवैध बालू का उपयोग किया जा रहा है. इस कारण मनोहरपुर और आनन्दपुर प्रखंड के दर्जनों घाटों से सरकार को लगभग 10 करोड़ रूपए का चुना लग रहा है.