अरुण बरनवाल/न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: सिंदरी विधानसभा में मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों परसबनिया, सुरंगा, पलानी, डोकरा, बलियापुर, कांड्रा में समर्थकों के साथ मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के जीत को सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क किया. प्रसार प्रचार के दौरान लोगों से मिलकर उनके पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान न्यूज़11 भारत से बात करते हुए मासस के केंद्रीय सचिव ने अपनी जीत का दावा पेश करते हुए कहा कि धनबाद लोकसभा के लोग बीजेपी को समझ चुकी है और कांग्रेस तो कहीं है ही नहीं. इसलिए उनकी जीत तय है.
इस दौरान विजय रजक, राधेश्याम रजक, देवाशीष पांडे, रोहित महतो, रामप्रसाद रजवाड़, मदन महतो, जयपाल महतो, आमोद बावरी, अनिल महतो बलदेव महतो, चंदन भूमिहार, दिनेश महतो, प्रदीप उपाध्याय, दिलीप महतो, रजत महतो, काशीनाथ मंडल, युधिष्ठिर महतो, गणेश महतो, विजय राम, सुनील महतो, लखन गोराई, सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, मंगल महतो, बबलू महतो मुखिया, राजाराम, विकास महतो, कृष्णा महतो और प्रेम महतो आदि शामिल हुए.