प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव में मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के नाम पर कई सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) और प्रज्ञा केंद्रों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. अनेक महिलाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस योजना के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जा रही है. प्रज्ञा केंद्रों के संचालक, जो अक्सर लोकल होते हैं, ने किसी भी नाम का खुलासा नहीं किया. सीएससी और प्रज्ञा केंद्र संचालक इस योजना के नाम पर 2000 से 4000 रुपये तक की अवैध वसूली कर रहे हैं.
इस संबंध में बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना का अभी केवल संकल्प पत्र जारी हुआ है और इसका किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है. मंडल ने कहा, "यदि कोई भी आवेदन के नाम पर पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना ब्लॉक में दें. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. झारखंड सरकार ने जुलाई माह में मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना का संकल्प पत्र जारी किया है, जिसके तहत 21 वर्ष से 49 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाने की योजना है. हालांकि, अभी इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
सूत्रों के अनुसार, आवेदन नि:शुल्क किया जाएगा. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि प्रज्ञा केंद्र और सीएससी संचालक योजना के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि योजना के लाभार्थी बनने के लिए उनसे 2000 से 4000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं. यह वसूली अवैध है और इसे रोकने के लिए महिलाओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध वसूली की सूचना तुरंत ब्लॉक में दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.