भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित साईं होटल में मंगलवार देर शाम पुलिस ने छापामारी कर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई शराब और बीयर की बोतलें बरामद की हैं. छापेमारी के दौरान होटल संचालक सच्चू रवानी उर्फ शंकर रवानी को गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने दल-बल के साथ छापामारी की. मौके से पुलिस ने 43 बोतल बीयर और 6 बोतल व्हिस्की जब्त की.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी होटल संचालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत गांडेय थाना में कांड संख्या 42/25 दर्ज किया गया. बुधवार को उसे गिरिडीह जेल भेज दिया गया.
छापामारी दल में एएसआई मणि लाल सिंह, रोशन सिंह सहित गांडेय थाना की पुलिस बल शामिल थी.
यह भी पढ़ें: कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला आरोपी पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार