न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रोमांच से भरी ट्रिप तो हर किसी को पसंद होता हैं. पसंद हो भी क्यों न एडवेंचरस ट्रिप आपके स्ट्रेस और थकान को कम करता हैं. हर साल लोग गर्मियों की छुट्टियों में घुमने की प्लानिंग करते हैं. इस बार की ट्रिप को यादगार और एडवेंचरस बनाना चाहते है तो भारत में कुछ ऐसे जगह है, जहां आप रोमांचक एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं. इससे ना केवल आपका स्ट्रेस रिलीज़ होगा बल्कि आपको एक खुबसूरत अनुभव भी मिलेगा जिसे आप हमेशा याद रखेंगे.
भारत में कई रोमांचक एक्टिविटीज होते है. बंजी जंपिंग, स्कूबा डाइविंग, राफ्टिंग, जायंट स्विंग, पैराग्लाइडिंग जैसे मजेदार एक्टिविटीज करवाए जाते हैं. आज आपको बतायेंगे कि बंजी जंपिंग के लिए आप भारत के कौन-कौन से जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
भरता के वो 5 खुबसूरत स्पोर्ट जहां आप बंजी जंपिंग कर सकते हैं.
भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग
पहले नंबर पे है ऋषिकेश. ऋषिकेश ना केवल अपने शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहां पर आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं. यहां भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग हैं. इसकी ऊंचाई 83 मीटर की हैं. ऋषिकेश में शिवपुरी और मोहन चट्टी जैसी प्रसिद्ध जगहों पर बंजी जंपिंग करवाई जाती हैं.
लोनावला भी लिस्ट में है शामिल
अगर आप लोनावला से सटे शहरों में रहते है तो एक बार लोनावला घुमने जरूर जाएं, ये जगह जितनी खुबसूरत है उतनी ही मजेदार एक्टिविटीज भी यहां पर होती है. यहां जाकर आपको सुकून मिलेगा. यहां भी आप बंजी जंपिंग कर सकते हैं. इसकी ऊंचाई 28 मीटर है जहां आपको सेफ्टी के साथ बंजी जंपिंग करवाया जाता हैं. आप खुबसूरत नजारों के साथ-साथ बंजी जंपिंग का भी मजा ले सकते हैं.
गोवा का कर लें प्लान
गर्मियों में लोग गोवा का प्लान जरूर बनाते हैं, क्योंकि वो बिचेस, पार्टी के लिए काफी फेमस हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि इस जगह पर भी आप बंजी जंपिंग का मजा ले सकते हैं. यहां ग्रेविटी जोन में अंजुना बिच पर 35 मीटर की ऊंचाई पर बंजी जंपिंग करवाई जाती हैं. यहां देश-विदेश से लोग बंजी जंपिंग का मजा लेने आते हैं. यह बीच खाश बंजी जंपिंग के लिए ही फेमस हैं.
बेंगलुरु में मजेदार बंजी जंपिंग स्पोर्ट
बेंगलुरु आईटी हब के लिए फेमस हैं. पर ऑफिस कल्चर से हटकर देखा जाएं तो ये जगह भी काफी रोमांचक हैं. यहां हमेशा टूरिस्ट बंजी जंपिंग के लिए आते हैं. इस जगह की बंजी जंपिंग की ऊंचाई 25 मीटर हैं. यहां बंजी जंपिंग करने का अलग ही मजा हैं.
गुरुग्राम में भी बंजी जंपिंग
क्या आपको पता हैं की गुरुग्राम में भी आप बंजी जंपिंग कर सकते हैं. गुरुग्राम के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में आप बंजी जंपिंग का मजा ले सकते हैं. यहां की बंजी जंपिंग की ऊंचाई 60 मीटर हैं.
अपने गर्मियों की छुट्टियों को बोरिंग नहीं रोमांचक बनाएं और अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए ट्रिप्स करते रहे.