न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- DUSTBIN का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. इसमें हर तरीके का कूड़ा फेका जाता है जिसकी वजह से बदबू आना लाजमी है. आइए हम जानते हैं कैसे अपने DUSTBIN को स्मेल free रखा जाए.
करें नींबू का इस्तेमाल :
डस्टबिन की गन्दी बदबू से बचाव के लिए नींबू है लाभदायक , अगर आप चाहते हैं आपके डस्टबिन से ख़राब बदबू न आये तो घर में बेकार पड़े नींबू के छिलकों को सुखा ले और कचरा डालने से पहले छिलकों को डाल लें, इससे बदबू दसे राहत मिलेगी. आप नींबू के छिलकों के पानी से भी अपने डस्टबिन को धोकर तुरंत स्मेल फ्री कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा भी है लाभदायक:
बेकिंग सोडा भी बदबू को दूर करता है, आप बकिंग सोडा को गर्म पानी में मिलाकर अच्छे से धो लें, फिर कचरा डालने से पहले एक मुट्ठी डस्टबिन में डाल के डस्टबिन का इस्तेमाल करें, इसके इस्तेमाल से भी आपको बदबू का सामना नहीं करना पड़ेगा.
एसेंशियल ऑयल का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किचन के लिए है लाभदायक, हमसब जानते हैं किचन में सूखे और गिला दोनों कचरें एक साथ होते हैं, जिसके कारण बदबू भी बहुत आती है, अगर भगाना है बदबू चुटकियों में तो आप अपने मनपसंद एसेंशियल ऑयल को कॉटन बाउल में लगा के रख दें, इससे आपके डस्टबिन की बदबू तुरंत हो जाएगी गायब, और आने वाले बदबू की चांस खत्म हो जाएगी.
ब्लीच का इस्तेमाल भी फायदेमंद :
ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल भी आसान है जिसको कचरा फेकने से पहले छिड़कने से कचरा पनपने का भी खतरा नहीं रहता है , इसके साथ ही आप ब्लीच बेस्ड क्लीनर के इस्तेमाल से डस्टबिन को रेगुलर बेसिस पर वॉश कर सकते हैं।