न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- पटना जंक्शन में आरपीएफ ने एक शख्स को पकड़ा है जिसके पास से 50 लाख रुपए कैश पाए गए हैं. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पैसा झारखंड के ही एक कोयला व्यापारी का बताया जा रहा है. फिलहाल इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई है औऱ पैसे की जांच की जा रही है. बता दें कि पटना जंक्शन में आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 50 लाख रुपए भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि युवक एक लाल कलर का सूटकेश लेकर उतरा जिसमें 50 लाख रुपए थे. आरपीएफ को युवक को देखकर ही शक हो गया जिसके बाद उसे पकड़ कर उससे पुछताछ करने लगा. पहले तो युवक इधर उधर की बात कर के गुमराह करना चाहा. जब पुलिस ने बैग को लेर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा नाम बजरंग ठाकुर है और बेग में 50 लाख रुपए है. पैसे की बात सुन सारे पु्लिस कर्मी सकपका गए तुरंत इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई. छानबीन के बाद पता चला कि पैसा झारखंड के किसी कोयले व्यापारी का था.
स्टेशन से फरार हो गया पवन ठाकुर
बजरंग ठाकुर ने बताया कि वो पवन ठाकुर के साथ पटना स्टेशन में उतरा था पर पवन ठाकुर स्टेशन से फरार हो गया. आयकर विभाग की टीम ने पवन ठाकुर के घर नोटिस भेजकर पैसे को जब्त कर आयकर विभाग भेज दिया गया है.