न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसीबी मुख्यालय लाया गया है. जहां गजेंद्र सिंह से शराब घोटाले मामले में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि, गजेंद्र सिंह को दो दिनों की रिमांड पर लाया गया हुआ है. वहीं, आईएएस विनय चौबे के साले क्षितिज त्रिवेदी से भी पूछताछ चल रही है.
शराब घोटाले मामले में आज का दिन महत्वपूर्ण है. शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए आईएएस विनय चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र से आज से पूछताछ एसीबी पूछताछ करेगी. एंटी करप्शन ब्यूरो को विशेष कोर्ट ने अनुमति मिल गई है. बता दें कि शराब घोटाला मामले में अब विनय चौबे से पूछताछ के लिए ACB को 2 दिनों की रिमांड मिली हैं.
विनय चौबे के रिश्तेदार शिपिज त्रिवेदी से भी की जाएगी पूछताछ
शराब घोटाले मामले में आज शिपिज त्रिवेदी जो वरीय आईएएस विनय चौबे के रिश्तेदार है उनसे पूछताछ की जानी है. वही वरीय आईएएस और एसीबी के द्वारा गिरफ्तार किए गए विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसीबी रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी. बड़ी पूछताछ को लेकर एसीबी मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
वही मीडिया कर्मियों को गेट के अंदर जाने पर रोक लगा दी है. एसीबी की जांच पर विपक्ष भी सवाल उठा रहा है और मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा कराने की मांग कर रहा है. जबकि सत्ताधारी दल एसीबी पर बागरिया रखने की बात की हैं. बता दें कि शिपिज के नाम पर भी कई अचल संपत्तियां खरीद की गई है. ऐसे में इसे आप लेकर सवाल जवाब का सिलसिला शिपिज से होगा.