देश-विदेशPosted at: अगस्त 23, 2024 IAS अधिकारी गोविंद मोहन बने नए केंद्रीय गृह सचिव, अजय कुमार भल्ला की लेंगे जगह
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन को नया केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है. वह अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे, जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. गोविंद मोहन 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने IIM अहमदाबाद से पीजी डिप्लोमा भी किया है. इससे पहले वह केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. गोविंद मोहन केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष ड्यूटी पर एक अधिकारी के रूप में शामिल हुए हैं. उनके पास सिक्किम और केंद्र सरकार दोनों के भीतर अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का अनुभव है.