Monday, Jul 7 2025 | Time 16:12 Hrs(IST)
  • 'Captain Cool' मना रहे अपना 44वां जन्मदिन, धोनी के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों फैंस का हुआ जुटान
  • 'Captain Cool' मना रहे अपना 44वां जन्मदिन, धोनी के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों फैंस का हुआ जुटान
  • रिम्स 2 को लेकर बंधु तिर्की ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सौंपी रिपोर्ट
  • रिम्स 2 को लेकर बंधु तिर्की ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सौंपी रिपोर्ट
  • श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी देवघर में कल करेंगे बैठक, तमाम आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
  • श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी देवघर में कल करेंगे बैठक, तमाम आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
  • प्राइवेट जेट, लग्जरी कार करोड़ों के मालिक है MS Dhoni, रिटायरमेंट के बाद आखिर कहां से होती है इतनी कमाई
  • 26/11 हमले में तहव्वुर राणा ने स्वीकार की अपनी भूमिका, माना पाकिस्तान का एजेंट
  • पलामू में पुलिस जवान के घर लाखों की चोरी: पुलिस जांच में जुटी
  • मन्नत पूरी हुई तो भक्त ने सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप छप्पन भोग के साथ डीजे पर नाचते हुए पहुंचा मंदिर
  • अपनी मर्जी से युवती ने की बॉयफ्रेंड से शादी, अब लगा रही पुलिस से मदद की गुहार, परिवार को नहीं होनी चाहिए परेशानी
  • मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ दायर शिकायतवाद मामला, सशरीर उपस्थिति से छूट की याचिका पर 16 जुलाई को आएगा कोर्ट का फैसला
  • देर रात बच्चों के बीच हुई मामूली विवाद को लेकर डबल मर्डर मामले में छह गिरफ्तार, पुलिस इलाके में कर रही है कैंप लगातार छापेमारी जारी
  • राजधानी रांची में बारिश का कहर! एक मकान ढहा हादसे में 1 बच्चे की मौत और 3 लोग घायल
  • भागलपुर में ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प, दो दर्जन घायल
झारखंड


LIVE: उग्र प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

BJYM के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज घायल
LIVE: उग्र प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
न्यूज़11भारत

रांची/डेस्क: प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले और रबर के बुलेट चलाए गए हैं. BJYM के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज घायल हुए है. आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद भी कार्यकर्ता पीछे नहीं हट रहे हैं. रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा खुद मोरहाबादी मैदान के नीलांबर पितांबर उद्यान के पास मौजूद हैं. प्रशासन लगातार कार्यकर्ताओं को पीछे हटने का आग्रह कर रहे हैं. DIG अनूप बिरथरे ने पुलिस को आंसू गैस के गोले न छोड़ने का आदेश दिया है. आईजी अखिलेश झा भी मौके पर पहुंचे हैं. 

 


 


युवाओं पर गोली भी चलवा सकते हैं हेमंत सोरेन: अमर कुमार बाउरी 

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए हेमंत बाबू इस कदर बौखलाएं हैं कि युवाओं पर गोली भी चलवा सकते हैं. हेमंत सोरेन आपके कुशासन का आखिरी वक्त आ चुका है, 2019 से अब तक आपने जितना भी भ्रष्टाचार किया है आज की ये भीड़ उसी बात की गवाही देने इकट्ठा हुई है. 

 

रिम्स पहुंचे बाबूलाल मरांडी समेत कई भाजपा नेता, घायलों का लिया हालचाल 

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राजसभा सांसद दीपक प्रकाश, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक समरी लाल, विधायक भानु प्रताप शाही ने रिम्स पहुंचकर घायल कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना. 





नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने रिम्स पहुंचकर घायल कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना. उनके साथ विधायक भानु प्रताप शाही मौजूद हैं. 

 


 



 

बैरीकेडिंग के पास धरने पर बैठे भाजपा के नेता

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धनबाद सांसद ढुलू महतो, गीता कोड़ा,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत बीजेपी के कई नेता धरने पर बैठे हुए हैं. 




इस सरकार ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है, सभी हदों को पार कर दिया है. इस तरह का अनुभव पहले कभी नहीं हुआ है: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी 



ड्रोन कैमरे से भी प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा रही है. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए हैं. उनके पैर में गंभीर चोट आई हैं. 



कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव और डंडे फेकें हैं. जिसमें कई पुलिस के जवानों के घायल होने की खबर है. मौके पर DIG अनूप बिरथरे भी पहुंचे हैं. लोअर बाजार के थाना प्रभारी दयानंद घायल हुए हैं. उन्हें आंख के पास चोट आई है. 

 


 

 




 




उग्र BJYM प्रदर्शनकारियों ने कांटीली तार वाली बैरिकेडिंग के पहले वाल को तोड़ दिया है. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. इसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. 

 


 



झारखंड सरकार के खिलाफ भाजयुमो की आक्रोश रैली आज मोरहाबादी मैदान में होगी. इस रैली में 1 लाख युवाओं के जुटान का दावा किया है. वहीं, रैली के पहले पूरे क्षेत्र में रांची जिला प्रशासन के द्वारा निषेधाज्ञा लागू लगाए जाने का भाजपा ने विरोध किया है. बता दें कि आक्रोश रैली’ से पहले ही रांची प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान के पास निषेधाज्ञा लागू कर धरना, रैली और जनसभा करने पर रोक लगा दी है. रैली में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए अड़ गए.





 


हेमंत सरकार पर बीजेपी का बड़ा आरोप 

भाजपा ने हेमंत सरकार पर अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं की 'आवाज दबाने' का आरोप लगाया है. आक्रोश रैली विफल करने का, रैली में आ रहे कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोकने का आरोप लगाया है. कंटीले तार से बैरिकेडिंग पर भी सवाल उठाया है.


 

बीजेपी मुख्यालय की ओर से जारी में बयान बताया गया है कि भाजयुमो के बैनर तले संपूर्ण झारखंड से लाखों युवा 23 अगस्त यानी आज रांची पहुंचेंगे और सीएम हाउस का घेराव करेंगे. राज्य की युवा शक्ति प्रति वर्ष 5 लाख नौकारी बेरोजगारी भत्ता, पारा शिक्षकों, जेपीएसएससी परीक्षा में भष्टाचार नौकरियों की बिक्री नियोजन नीति जैसे मुद्दों पर हेमंत सोरेन से जवाब मांगने रांची आ रही है. रैली में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी सहित प्रदेश पदाधिकारी सांसद विधायकगण शामिल होंगे. मोरहाबादी मैदान में रैली के बाद सीएम हाउस के घेराव की भी भाजपा ने तैयारी कील है. 

 

मोरहाबादी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 

रैली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में मोरहाबादी मैदान और सीएम आवास सहित कई इलाकों में सुरक्षा बल तैनाती की गई है. 2 हजार से अधिक जवानों के साथ- साथ कई आईपीएस अधिकारियों के साथ डीएसपी और इस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात किए गए है. साथ ही कांटेदार बैरिकेडिंग लगाई गई है. बता दें कि जिला प्रशासन ने रैली की प्रमीशन नहीं दी है. एसएसपी ने बताया है कि बीजेपी ने भी रैली की इजाजत नही मांगी थी. उन्होनें रांची के मोरहाबादी में सम्मेलन की इजाजत मांगी गई थी. रैली या घेराव कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया है.

 

यातायात व्यवस्था में बदलाव

रैली को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मोरहाबादी की ओर जाने वाली सड़कों पर भी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया गया है. आज सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों को प्रवेश वर्जित रहेगा. राजधानी की ज्यादातर सड़कों पर जाम लगा गया है. रातू रोड, एलपीएन सिंह सहदेव चौक, कांके रोड, मोरहाबादी में हर जगह ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. शहर में गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही है. आम से लेकर खास हर कोई जाम में फंसा है. 

 





रैली के मद्देनजर रांची में निषेधाज्ञा लागू

रांची के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 163 को मोरहाबादी मैदान को छोड़कर उसके 500 मीटर के दायरे में लागू कर दिया गया है. यह निषेधाज्ञा 23 अगस्त के पूर्वाहन 11 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा. 

 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि निषेधाज्ञा में विशेष रूप से जनसभा, रैली, धरना, प्रदर्शन करने और इस परिधि के भीतर पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा क्षेत्र में ‘लाउडस्पीकर’ बजाने पर भी प्रतिबंध है. आधिकारिक विज्ञप्ति में चिंता व्यक्त की गई है कि कुछ संगठन या दल धरना, प्रदर्शन और रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं तथा उनके द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी योजना है.

  

अधिक खबरें
रिम्स 2 को लेकर बंधु तिर्की ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सौंपी रिपोर्ट
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 3:44 PM

रिम्स 2 को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को रिपोर्ट सौंपी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ओर कांके विधायक सुरेश बैठा से रिपोर्ट मांगी थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मिल रहे रिपोर्ट का अध्ययन कर कांग्रेस निर्णय लेगी. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि मैंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें हर पहलू को रखा गया है. इस जमीन को लेकर 2012 में तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की नोटिंग भी है. अब पार्टी को सारे रिपोर्ट को देखकर तय करना है कि आगे पार्टी क्या स्टैंड लेगी.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 3:26 PM

कांग्रेस भवन में आज वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर का जनता दरबार लगा. जहां मंत्री ने 49 लोगो की समस्या सुनी. कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता के अलावा आम जनता अपनी समस्या लेकर वित्त मंत्री के पास पहुंचे थे.

श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी देवघर में कल करेंगे बैठक, तमाम आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 3:00 PM

श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी देवघर में कल एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग देवघर और देवघर जिला प्रशासन से जुड़े तमाम अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे.

मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ दायर शिकायतवाद मामला, सशरीर उपस्थिति से छूट की याचिका पर 16 जुलाई को आएगा कोर्ट का फैसला
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 1:50 PM

झारखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई हैं. मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ दायर शिकायतवाद मामले में चल रहे मंत्री इरफान अंसारी के सशरीर उपस्थिति से छूट की मांग वाली याचिका पर 16 जुलाई को कोर्ट का आदेश आएगा. उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 1:03 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुभकामनाएं दी.