बिहारPosted at: जुलाई 15, 2025 शराब कांड में आरोपित कैदी पति पत्नी छपरा मंडल कारा गेट से फरार, जांच में जुटी पुलिस
पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
छपरा /डेस्क: मामला सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते कुछ दिनों पूर्व शराब बेचने में पति और पत्नी को मांझी थाना ने पकड़ कर जेल भेज दिया था. लेकिन तीन कैदियों के साथ कोर्ट से जैसे जेल गेट पर पहुंचा वैसे ही मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति सवार होकर आया और महिला कैदी ममता देवी को बैठा लिया और जब मोटर साइकिल सवार भागने लगा तो तीनों चौकीदार महिला को पकड़ने के लिए भागे तो इधर पुरुष कैदी अशोक बिन हथकड़ी सहित भागने में सफल रहा बताया जा रहा है कि दोनों कैदी शराब बेचने में रिवीलगंज थाना ने गिरफ्तार किया था दोनो कैदी पति पत्नी बताया जा रहा है फिलहाल पुलिया कैदी को पकड़ने के लिए कारवाई कर रहा है.