मो. इम्तियाज खान//न्यूज 11 भारत
मुंगेर/डेस्क: भगवान को पाने के लिये उनके भक्त किसी भी कष्ट को झेलने को तैयार रहते है. कितनी भी कठोर तपस्या को कर वे भगवान दर हाजरी लगाने पहुंच ही जाते है. एक ऐसा ही भक्त से मुलाकात मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर हुआ जो 105 किलोमीटर की यात्रा रास्ते भर जमीन पर लोट लोट कर पूरा करते दिखे.
भक्त के मन में अपने महादेव बाबा भोले नाथ के दर तक पहुंचने की सच्ची लगन हो तो हर मुश्किल से मुश्किल रास्ते या हर कठिन से कठिन साधना करते भक्त बाबा के दरबार तक पहुंच ही जाते है . ऐसे ही महादेव के एक भक्त 55 वर्षीय सुरेश प्रसाद सिंह जो समस्तीपुर से आए थे उनसे मुलाकात मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर हों गई . जो सुल्तानगंज से बाबाधाम तक 105 किलोमीटर की यात्रा रास्ते भर जमीन में गोल गोल लोट लोट कर पूरा करते दिखे . इतनी कष्ट पूर्ण साधना करते हुए भी उनके चेहरे पर एक सिकन तक नहीं था . जब वे लोट लोट कर कांवरिया पथ पर आगे बढ़ते है तो अन्य कांवरिया सहज ही उन्हें रास्ता दे श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करते . सुरेश ने बताया कि पिछले दो साल से वो इस तरह से लोट लोट कर बाबा के दरबार पहुंचते है . इससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है . न तो उन्हें चोट लगता है न कहीं खरोंच लगता है. पथरीले रास्ते पर भी ऐसे जमीन पर लोट लोट कर आगे बढ़ते है . यह यात्रा वे 20 से 21 दिनों में पूरा करते है . उन्होंने के कहा कि बाबा ने सब कुछ उन्हें दिया है कोई कमी नहीं है . जब बाबा बुलाते है तो वे बाबा के पास पहुंच जाते है
.