मो. इम्तियाज खान/न्यूज 11 भारत
मुंगेर/डेस्क: मुंगेर में आभूषण के एक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीछे से दुकान की दीवार को तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. लाखों रुपया मूल्य के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ करते हुए नगद सहित सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ लेते गए. वारदात की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर थाना क्षेत्र के रणगांव मुख्य सड़क पे स्थित आभूषण की एक दुकान कल्याणी ज्वेलर्स में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम. बीती रात हो रहे बारिश का फायदा उठा कर चोरों के द्वारा दुकान के पीछे का दीवार काट कर दुकान में घुस दुकान का अलमारी को तोड़ उसमें से लाखों रुपया मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण निकाल सहित दुकान में लगे सीसीटीवी और उसका डीवीआर ले चंपत हो गए. आज जैसे ही दुकानदार दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के अंदर पूरा समान बिखरा पड़ा था और शो केस और लॉकर में रखा सारा जेवरात गायब था और नगद भी गायब था और सीसीटीवी और डीवीआर भी लेते गए. जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पे मौके पे पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप क्या कम थे? अब NATO भी दिखाने लगा आंख, चीन और भारत पर इस कारण 100 प्रतिशत टैरिफ की दे डाली धमकी!