सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: रामगढ़ के भुरकुंडा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 7 से 8 महीने की मरा हुआ नवजात शिशु नाले से बरामद किया गया. भुरकुंडा में लगातार हो रही रात भर के बारिश से नदी और नाले उफान पर है. वहीं लोगों को जब सुबह नजर नाली पर पड़ी तो देखा कि एक नवजात शिशु जो नाली के तेज बहाव में आकर कचरा में फंसा हुआ था.
वहीं स्थानीय लोगों का मदद से उसे मरे हुए बच्चे को दफन कर दिया गया. लोगों में चर्चा भी है कि भुरकुंडा में रात भर बारिश हो रही थी. उसी का फायदा उठाकर इस मारे हुए नवजात शिशु को नाले में फेंक दिया गया. नवजात शिशु को देखने से लग रहा है कि काफी दूर से वह बह कर आकर यहां पर फंस गया होगा.