Tuesday, Jul 15 2025 | Time 02:42 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग: धान रोपनी कर लौट रहे पुत्र की वज्रपात की चपेट में आने से मौत, पिता घायल

हजारीबाग: धान रोपनी कर लौट रहे पुत्र की वज्रपात की चपेट में आने से मौत, पिता घायल
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के कटकमसाडी में वज्रपात के चपेट मे आने से पंचायत के उलांज गांव में धानरोपनी कर घर लौट रहे पुत्र रेयाज अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता इसहाक अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गया. उक्त दोनो पिता पुत्र को कटकमसांडी सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रेयाज अंसारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं इसहाक अंसारी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया, जहां वह इलाजरत है. 

 

घटना के बाबत बताया गया कि उक्त दोनो पिता पुत्र धानरोपनी कर घर लौट रहे थे. इसी बीच बारिश से बचने के लिए एक आम के पेड़ के पास रुक गए. इसी बीच बज्रपात होने से दोनो दो ओर फेका गए. आसपास मे धानरोपनी कर रहे किसानों ने दौड़कर देखा और गांव मे हल्ला किया. ग्रामीणों द्वारा कटकमसांडी सीएचसी लाया गया. 

 


 

बता दें कि 28 वर्षीय रेयाज अंसारी के दो छोटे छोटे बच्चे हैं, जिसमे एक पुत्र व एक पुत्री है. इस असामयिक मौत को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है. पत्नी समेत स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर कटकमसांडी सीओ सह बीडीओ सविता सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. घटना दु:खद है. कहा कि मृतक के परिजनो को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की राशि दी जाएगी. आवश्यक कागजी  प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही स्वीकृति हेतु विभाग को भेज दिया जाएगा.
अधिक खबरें
धनबाद और हजारीबाग के DC को बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार, विभाग ने जारी की सूचना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 7:24 PM

पायुक्त, धनबाद के पद पर पदस्थापित IAS आदित्य रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, धनबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, उपायुक्त, हजारीबाग के पद पर पदस्थापित IAS शशि प्रकाश सिंहअगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, हजारीबाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

बरही में अवैध मवेशी तस्करी में दो पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 2:17 PM

बरही पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों को जब्त किया. दोनों में अवैध रूप से मवेशी लदे थे. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. घटना बरही थाना क्षेत्र के बिलौतिया मोड़ के पास की है.

31 जुलाई को झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:00 AM

आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर आएंगी. राज्य सरकार को राष्ट्रपति भवन से सूचना भेज दी गई हैं. जिसके मुताबिक, एक अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी

चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहने और घरेलू सामान पर किया हाथ साफ
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:22 PM

बरहरवा थाना छेत्र के प्रोफ़ेसर कॉलोनी में एक बंद घर में चोरो ने लाखो रुपये के गहने और सामान पर किया हाथ साफ चुकी घर के मालिक तिन दिने से बहार थे

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 9:18 AM

पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया.