प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के कटकमसाडी में वज्रपात के चपेट मे आने से पंचायत के उलांज गांव में धानरोपनी कर घर लौट रहे पुत्र रेयाज अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता इसहाक अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गया. उक्त दोनो पिता पुत्र को कटकमसांडी सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रेयाज अंसारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं इसहाक अंसारी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया, जहां वह इलाजरत है.
घटना के बाबत बताया गया कि उक्त दोनो पिता पुत्र धानरोपनी कर घर लौट रहे थे. इसी बीच बारिश से बचने के लिए एक आम के पेड़ के पास रुक गए. इसी बीच बज्रपात होने से दोनो दो ओर फेका गए. आसपास मे धानरोपनी कर रहे किसानों ने दौड़कर देखा और गांव मे हल्ला किया. ग्रामीणों द्वारा कटकमसांडी सीएचसी लाया गया.
बता दें कि 28 वर्षीय रेयाज अंसारी के दो छोटे छोटे बच्चे हैं, जिसमे एक पुत्र व एक पुत्री है. इस असामयिक मौत को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है. पत्नी समेत स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर कटकमसांडी सीओ सह बीडीओ सविता सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. घटना दु:खद है. कहा कि मृतक के परिजनो को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की राशि दी जाएगी. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही स्वीकृति हेतु विभाग को भेज दिया जाएगा.