सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू पीटीपीएस स्थित कटिया सरना स्थल (काली मन्दिर परिसर) PVUNL के विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद तथा संचालन किशोर कुमार महतो ने किया. बैठक में वर्तमान परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करते हुए कहा गया कि छाई डैम में जबरन बंन्दुक के नोक पर काम करना बिलकुल गलत और निंदनीय है. काम करने के पूर्व तत्कालिन उपायुक्त, रामगढ़ के निर्देशानुसार PVUNL प्रबंधन द्वारा विस्थापित-प्रभावितों की योग्यतानुसार नियुक्ति नियमावली बनाना चाहिए था, जो नहीं बना. इसीलिए आज के बैठक के माध्यम से मांग किया गया कि प्रबंधन अविलम्ब नियुक्ति नियमावली बनाए और बाहरियों की नियुक्ति पूरी तरह से बंद करते हुए पहले से PVUNL प्रबंधन द्वारा समझौता को लागू करते हुए कटिया टाउनशिप कटिया ग्रिड हेसला पाइपलाइन तथा सभी 25 गांवों के विस्थापित - प्रभावितों की नियुक्ति सुनिश्चित करे एवं ऐश डाइक, टाउनशिप, पाइपलाइन से प्रभावित लोगों को वहां का हंड्रेड परसेंट ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का काम के साथ-साथ सारे रोजगार के अवसर देना सुनिश्चित हो. इसके लिए मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 14/07/2025 को विधायक रोशन लाल चौधरी से मिलेगा. तत्पश्चात् प्रबंधन से मिलकर पत्र सौंपते हुए बात किया जाएगा. यदि प्रबंधन इस पर टाल-मटोल करेगा तो वि प्र सं मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी PVUNL प्रबंधन के ऊपर होगी.
बैठक में मुख्य रुप से कुमेल उरांव, अब्दुल क्यूम अंसारी, कौलेश्वर महतो, अलीम अंसारी, मनु मुंडा, छोटू करमाली, रिंकू देवी, नरेश महतो, सुमित कुमार, अनुज कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक महतो, सुबोध कुमार, कालेश्वर महतो, बीनू कुमार महतो, सुमेल उरांव, सरोज प्रसाद, विक्की मुंडा, राहुल कुमार, परवेज आलम, अब्बास अंसारी, महेश कुमार गंझू, सुनील कुमार महतो, राजेंद्र महतो, राजेश कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, धर्मनाथ सिंह, सुधीर उरांव, करण कुमार लिंडा, पप्पू हेमराम, प्रदीप शाह, बसंत प्रसाद, ऋषि आनंद, मोहन कुमार, भानु प्रिया, विद्या कुमारी, बरौनी कुमारी, उर्मिला देवी, चिंता देवी, विमला देवी, माला देवी, किरण बाला, रिंकू देवी, कविता देवी, मुन्नी देवी, पूनम कुमारी, प्रधान महतो, रमेश महतो, संतोष ठाकुर, रामकुमार सिंह आदि उपस्थित थे.