न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज के दौर में हर किसी को अमीर बनना है. पार बहुत कम लोग ही अपने अमीर बनने के लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं. वही बाकी लोग सोचने मे ही अपना समय बर्बाद कर देते हैं. अधिकतर लोग यह कहते हैं कि खा-पीकर जो बचता है, फ्यूचर के लिए रख लेते हैं. ऐसा सोचने वाले लोगों को ये पता है कि फ्यूचर में आर्थिक मजबूती जरूरी है. पर यह तरीका बिल्कुल गलत है. अधिकतर लोग रिटायरमेंट प्लान या फ्यूचर प्लान को लेकर सीरियस नहीं होते हैं. उनका सोचना होता है कि जो होगा देखा जाएगा. इस वजह से वह कभी आत्मनिर्भर नहीं हो पाते हैं.
अमीर बनने के लिए करें ये काम
पढ़े-लिखे होने के बावजूद कई लोग अमीर नहीं बन पाते. इसका कारण यह है कि देश में 90 फीसदी से ज्यादा लोग एक ही मानसिकता के साथ फ्यूचर प्लान बनाते हैं. यह उनके लिए गलत साबित होता है. लोगों का नजरिया निवेश के प्रति गलत है. सच तो ये है कि अगर आपको अमीर बनना है तो उसके लिए सेविंग (Saving) करना जरूरी है. अधिकतर लोग सिर्फ अपनी आदत बदलकर वित्तीय लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अपनी सोच बदलनी होगी कि महीने के जरूरी खर्चे के बाद जो पैसे बचेंगे, उसे निवेश करेंगे. अगर आपको अमीर बनना है तो सबसे पहले आपको निवेश के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी.
आइए समझाते हैं कहां लोग गलती करते हैं
आज के दौर में लोग सैलरी मिलते ही महीने भर तक जमकर खर्च करते हैं और फिर महीने के आखिर में जो पैसे बच जाते हैं, उसे निवेश करते हैं. आपको इस आदत को बदलने की जरूरत है. अगर आपको अमीर बन्ना है तो जैसे ही आपको आपकी सैलरी मिले, सबसे पहले निवेश कर दें. इसके बाद ही बाकी बचे पैसों से घर चलाएं. शुरुआत में यह थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, पर हकीकत यही है. आपके आसपास जो भी लोग सफल हैं, वह इसी फॉर्मूले को फॉलो कर रहे हैं. इसलिए आज वह आर्थिक तौर पर बेफिक्र हैं. एक ही मंत्र जीवन में अपनाए , पहले निवेश, फिर बाकी काम.
इन चीजों में करें निवेश
- म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)
- सोना (Gold)
- इक्विटी मार्केट (Equity Market)
- शेयर मार्केट (Share Market)
- रियल एस्टेट (Real Estate)
- SIP (एसआईपी )
अमीर कैसे बनें
- जल्दी से बचत करना शुरू करें
- अनावश्यक खर्च और कर्ज से बचें
- हर तनख्वाह का 15% या उससे ज़्यादा बचाएँ
- अपनी कमाई बढ़ाएँ
- ज़्यादा पैसे कमाने के साथ-साथ ज़्यादा खर्च करने की इच्छा पर काबू पाएँ
- आपको सही रास्ते पर बनाए रखने के लिए विशेषज्ञता और अनुभव वाले वित्तीय पेशेवर के साथ काम करें