न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में तंबाकू और सिगरेट की लत से जूझ रहे लोगों की संख्या करोड़ों में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में करीब 1.3 बिलियन यानी 130 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. इनमें से बड़ी संख्या लोगों की है, जो रोजाना 7 से 8 सिगरेट तक पी जाते हैं. भारत में भी सिगरेट पीने वालों की संख्या कम नहीं हैं. खासकर जब बात हो गोल्ड फ्लैक जैसी पॉपुलर सिगरेट की टो इसकी डिमांड सभी वर्गों में देखने को मिलती हैं. भारत में एक छोटी गोल्ड फ्लैक सिगरेट की कीमत लगभग 10 रूपए हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि यही सिगरेट पाकिस्तान में कितनी सस्ती मिलती हैं.
tpackss.globaltobaccocontrol की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में गोल्ड फ्लैक पाकिस्तान W2 02 नाम की सिगरेट का एक पैकेट महज 70 पाकिस्तानी रूपए में बिकता हैं. इसका मतलब हुआ कि एक छोटी सिगरेट की कीमत करीब साढ़े तीन से चार पाकिस्तानी रूपए के आसपास हैं.
यानी पड़ोसी देश में वही सिगरेट लगभग आधे से भी कम दाम पर मिल रही हैं. भारत में जहां एक सिगरेट के लिए 10 रूपए खर्च करने पड़ते हैं.वहीं पाकिस्तान में यह मात्र कुछ ही रूपए में मिल जाती हैं. रिपोर्ट्स बताती है कि भारत में करीब 29 फीसदी युवा लड़के-लड़कियां सिगरेट पीते हैं. वहीं पाकिस्तान में यह आकड़ा 13.4 फीसदी के आसपास हैं. यानी भारत में युवाओं में इसका चलन ज्यादा तेजी से बढ़ रहा हैं.
Disclaimer: सिगरेट का सेवन सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हैं. लंबे समय तक इसका सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता हैं.