न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर मुहर लग गई हैं. इस ऐतिहासिक समझौते से दोनों देशों के व्यापार को नई रफ्तार मिलने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के लगभग 99 फीसदी प्रोडक्ट अब ब्रिटेन में बेहद कम टैक्स या बिल्कुल 0 ड्यूटी पर बिकेंगे जबकि ब्रिटेन के 99 फीसदी उत्पादों पर भारत में टैरिफ में भारी कटौती की जाएगी.
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में गुरुवार को इस समझौते पर दस्तखत हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के लिए वैश्विक स्तर पर एक बड़ी कामयाबी बताया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार में 34 अरब डॉलर की वृद्धि होगी. लक्ष्य है कि 2030 तक व्यापार 120 अरब डॉलर के पार पहुंच जाए. इस डील से आम लोगों को भी सीधे फायदा मिलेगा. ब्रिटेन से आने वाली स्कॉच व्हिस्की अब 20 से 50 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, चमड़े के सामान, दवाइयों, मेटल और ज्वेलरी भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगी. हालांकि कुछ उत्पाद जैसे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट, कार, बाइक और स्टील की चीजें महंगी हो सकती हैं.
FTA के तहत भारत के कई राज्यों के खास प्रोडक्ट अब यूके की मार्किट में धूम मचाएंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें राज्यवार प्रमुख प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई है, जो ब्रिटेन में मेड इन इंडिया की छाप छोड़ेंगे.
जानें क्या-क्या बिकेंगी ब्रिटेन में:
- जम्मू-कश्मीर से पश्मीना शॉल, बासमती चावल, कश्मीरी केसर और कश्मीरी विलो बैट्स
- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से बासमती चावल
- पंजाब से जलंधर स्पोर्ट्स गूड्स, बासमती राइस
- दिल्ली से बासमती से राइस
- राजस्थान से जयपुर से जेमस्टोन और ज्वेलरी
- गुजरात से सूरत टेक्सटाइल, मोरबी में बने मिट्टी के वर्तन और सूरत के डायमंड
- महाराष्ट्र से कोल्हापुरी फूटवीयर, आईटी सर्विसेज
- कर्नाटक से चन्नापाटन के खिलौने
- केरल से रबर और हल्दी
- उत्तर प्रदेश से खुर्जा में बने मिट्टी के बर्तन, मेरठ के स्पोर्ट्स प्रोडक्ट, बासमती चावल और आगरा-कानपुर के लेदर
- तेलंगाना से आईटी सर्विस
- आंध्र प्रदेश से कॉफी और हल्दी
- तमिलनाडु से कांचीपूरम साड़ी, हल्दी, गुड़िया, स्लीपर और आईटी सर्विस
- बिहार से सिक्की ग्रॉस टॉय, भागलपुर सिल्क, मखाना और लिच्ची
- त्रिपुरा से नेचुरल और प्रोड्यूस्ड रबर
- वेस्ट बंगाल से साड़ी, दाजर्लिंग टी, गुड़िया और शांतिनिकेतन लेदर