अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्कः तेज रफ्तार ने खूंटी जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली. यह दर्दनाक हादसा कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस टक्कर में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान मालगो गांव निवासी 48 वर्षीय रेला मिंज, उनके पुत्र 20 वर्षीय अभिषेक मिंज और भतीजे 20 वर्षीय रोहित मिंज के रूप में हुई है. हादसे के वक्त तीनों बिना हेलमेट के एक ही बाइक पर सवार होकर बिरदा गांव से लौट रहे थे.
ग्रामीणों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और संगोर स्कूल के पास एक तीखे मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक सीधा एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क किनारे गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मेहा पंचायत के मुखिया और स्थानीय ग्रामीणों ने कर्रा पुलिस को सूचना दी. कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों को सूचना दे दी गई है.
यह हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार और बिना हेलमेट वाहन चलाने की गंभीरता को उजागर करता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.