अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्कः- खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत लांडुप पंचायत के कादेतुबिड़ गांव में भाजपा नेता और ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. बलराम मुंडा भाजपा खूंटी ग्रामीण मंडल के मंत्री थे और दो बार पंचायत समिति के सदस्य भी रह चुके थे.
घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा खूंटी सदर अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “जब एक ग्राम प्रधान तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है? राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.”
पूर्व मंत्री ने बताया कि हमलावरों ने बलराम मुंडा की हत्या से पहले उनके साथ गाली-गलौज की और उनके भतीजे अच्चू मुंडा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीलकंठ मुंडा ने अस्पताल प्रशासन से अच्चू मुंडा के बेहतर इलाज की मांग की.
इस घटना पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जिला भाजपा ने शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि “बलराम मुंडा एक समर्पित समाजसेवी थे. उन्होंने पंचायत के विकास और गरीबों की मदद में अग्रणी भूमिका निभाई. उनकी हत्या न केवल निंदनीय है बल्कि यह दर्शाती है कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.” पार्टी ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार से कानून व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
बलराम मुंडा के निधन पर पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, महिला मोर्चा की नेता मंजु देवी, और जिला कोषाध्यक्ष प्रियांक भगत सहित कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.