न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्कः मारंगहादा थाना क्षेत्र के काडेतुम्बीद गांव में भाजपा नेता व ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की घर में घुसकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 3 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 14 जिंदा गोली, 10 मोबाइल, 5 बाइक और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं.
हत्या के पीछे लूटपाट की नीयत बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा. दो आरोपियों के पास से हथियार मिलने पर अलग मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.