खूंटी/डेस्कः मारंगहादा थाना क्षेत्र के काडेतुम्बीद गांव में भाजपा नेता व ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. 28/29 जून की रात घर में घुसकर की गई हत्या व लूटपाट की इस घटना में पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक खूँटी के निर्देश पर एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों — बीरबल मुंडा, सीनु मुंडा और बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर — को गिरफ्तार कर उनसे पूछतछ की. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और गोली बरामद किए गए.
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खूँटी थाना क्षेत्र के मोहना टोली में छापेमारी कर शेष सात अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. इन सभी से तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल, 14 जिंदा गोली, 10 मोबाइल फोन, दो चाकू, मृतक का मोबाइल और पांच मोटरसाइकिल बरामद किए गए.
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
1. बीरबल मुंडा (25), काडेतुम्बीद
2. सीनु मुंडा (28), काडेतुम्बीद
3. बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर (36), गाड़ामाड़ा
4. केदार मुंडा उर्फ बुध (27), गितिलबेड़ा
5. पुष्पेन्द्र यादव (46), उपर हटिया, राँची
6. पतरस पाहन (23), कोजरोंग
7. पलटन मुंडा (39), जोरको
8. पाउ पाहन (21), गितिलबेड़ा
9. अभिषेक हस्सा (21), कुबासाल
10. कालीप पुर्ती (19), मुटुदा
हालांकि, अभिषेक हस्सा और कालीप पुर्ती की इस हत्या कांड में सीधी संलिप्तता का अब तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन इनके पास से एक-एक देसी कट्टा और गोली बरामद होने के चलते अलग मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
बरामद सामान:
3 देसी कट्टा
2 पिस्टल
14 जिंदा गोली
10 मोबाइल
2 चाकू
मृतक का मोबाइल
5 मोटरसाइकिल
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
पुष्पेन्द्र यादव – अड़की थाना में लूट कांड (05/24)
पतरस पाहन – सायको थाना में आर्म्स एक्ट (01/23)
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी:
वरुण रजक (एसडीपीओ, खूंटी)
मोहन कुमार (थाना प्रभारी, खूंटी)
फ्रांसिस जेबियर बाड़ा (मारंगहादा)
शंकर कुमार विश्वकर्मा (थाना प्रभारी, मारंगहादा)
अन्य थाना प्रभारी व सशस्त्र बल के जवान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा का माहौल बना है और लोग राहत महसूस कर रहे हैं.