झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 23, 2025 डुमरी में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के एन एच 19 पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर हुई. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि डुमरी के समीप नेशनल हाईवे में पहले से एक ब्रेकडाउन ट्रक खड़ी थी तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. वहीं घटना में टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर की ट्रक में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई है. जिसकी पहचान नवादा निवासी बिनोद कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दी है. जबकि दोनों बाहनों को जप्त कर लिया है. वहीं घटना की जानकारी मृतक ड्राइवर के परिजनों को दे दी गई है. बताया जाता है कि ट्रक कोलकाता से रिफाइंन तेल लोड कर पटना जा रही थी जबकि ब्रेकडाउन ट्रक में सीमेंट लोड है.