मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बेंगाबाद के करमाटांड़ स्थित के. एन. बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेंगाबाद और राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई- 1 द्वारा सामाजिक एवं शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम के सातवें व अंतिम दिन बी०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा मच्छरों और संक्रामक रोगों के खतरे को कम करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया, जिसमें बेंगाबाद पंचायत के हाड़ोडीह, करमाटांड़ और बसनबारी गांव के सभी कुओं और नालियों में ब्लीचिंग छिड़काव कार्यक्रम चलाया गया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि गांवों में ब्लीचिंग छिड़काव के मुख्य उद्देश्य यहां के गांव में बीमारियों को रोकना और जल स्रोतों को कीटाणुरहित करना है, जो जलजनित रोगों को फैलने से रोकता है और सामुदायिक जल स्रोतों को पीने योग्य बनाता है. इसके अलावा, यह खरपतवारों को खत्म करने में भी मदद करता है, जिससे अवांछित पौधों को नियंत्रित किया जा सके और जिससे एक साफ और सुरक्षित वातावरण बन सके.
बेंगाबाद पंचायत के मुखिया प्रभा सिंह ने कहा कि - महाविद्यालय द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम करना एक अच्छी पहल है, इससे आसपास के सभी ग्रामीणों में जागरूकता आएगी. इस तरह के कार्यक्रम के लिए मैं प्राचार्य, सभी शिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद देती हूं और यह उम्मीद करती हूं कि ऐसे कार्यक्रम बराबर होने से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई-1 के सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आज इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य बिनोद कुमार सुमन, डॉ सुरेश यादव, डॉ रंजीत कुमार, डॉ शंकर सिंह, प्रो नूतन शर्मा, प्रो नीलेश लकड़ा, डॉ राजेश रविदास, प्रो प्रशांत दुबे, प्रो राजीव शर्मा एवं प्रशिक्षणार्थियों में अमित कुमार, बुलबुल कुमारी, सुशीला बास्के, बाले अस्निला टुडू, आबिद अंसारी, कुन्दन पांडेय, अनुपा कुमारी, माइकल मुर्मू, वर्षा कुमारी, पप्पू जयराज हेंब्रम, वर्षा सिंह, शिल्पी कुमारी, मितेश कुमार, आनंद कुमार सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद था.