मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले बेंगाबाद के करणपुरा पंचायत अंतर्गत करणपुरा, भोजदहा, माधवाडीह, सिमराधाब गांव में खंडोली डैम बचाव अभियान चलाया गया, जिसकी अध्यक्षता मधवाडीह पंचायत के मुखिया मोहम्मद सिद्दीक अंसारी ने की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी पहुंचे. इस दौरान इन्होंने बताया की खंडोली डैम का पानी पूरे गिरिडीह जिले वासी के लोग पीते हैं.
यह डैम का पानी इन दिनों पूरा दूषित होते जा रहा है, जिससे जिलेवासी को जान का खतरा है. लोग असुरक्षित है. यहां पर डैम के आसपास के गांव से निकलने वाली गंदगी, कूड़ा कचरा को इस डैम में बहाया जा रहा है, जिससे खंडोली डैम का पानी दूषित हो जा रहा है और दूषित पानी को गिरिडीह जिले वासी पी रहे हैं. साथ ही इस डैम में अधिकृत जमीन भी भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि नजर बनी हुई है. लोग इस अधिकृत जमीन पर भी धावा बोलकर भूमिया मालामाल हो रहे हैं. इन लोगों ने इस खंडोली डैम को बचाने को लेकर एक मुहिम चलाया है. खंडोली डैम बचाओ अभियान, जो इस डैम के चारों ओर बसे गांव में जाकर घूम-घूम कर नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरुक कर रहे है और खंडोली डैम को बचाने की आग्रह कर रहे हैं. मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सलीम अंसारी, आकाश विश्वकर्मा, अर्जुन पंडित, अशोक यादव, रंजन मंडल, मुकेश यादव सहित दर्जनाधिक ग्रामीणों लोग मौजूद थे.