झारखंडPosted at: जुलाई 07, 2025 रिम्स 2 को लेकर बंधु तिर्की ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सौंपी रिपोर्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स 2 को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को रिपोर्ट सौंपी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ओर कांके विधायक सुरेश बैठा से रिपोर्ट मांगी थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मिल रहे रिपोर्ट का अध्ययन कर कांग्रेस निर्णय लेगी. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि मैंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें हर पहलू को रखा गया है. इस जमीन को लेकर 2012 में तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की नोटिंग भी है. अब पार्टी को सारे रिपोर्ट को देखकर तय करना है कि आगे पार्टी क्या स्टैंड लेगी.