राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के छीछवानी के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार बजाज एनएस बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दो की गंभीर हालत देखते हुए सदर अ.ताल गुमला रेफर कर दिया गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवगई से चैनपुर की ओर जा रही यह बाइक काफी तेज गति में थी. छीछवानी के समीप मोड़ पर चालक बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.दुर्घटना में चैनपुर, बुकमा निवासी सचिन उरांव पिता सतीश उरांव, उम्र 27 वर्ष और अंकित भगत पिता शोभा भगत, उम्र 20 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं. उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल सदर अ.ताल गुमला रेफर कर दिया गया. वहीं, रवि नाथ नगेसिया माता जयमुनि नगेसिया, उम्र 22 वर्ष को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर किया गया है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना. चैनपुर थाना ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है