Wednesday, Jul 9 2025 | Time 00:33 Hrs(IST)
झारखंड


अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला

 


सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत

 

पतरातु/डेस्क: अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण किया. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), NTPC और JBVNL का संयुक्त उपक्रम की स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता का आधुनिक ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए किया गया था. इसकी पहली चरण की परियोजना 2400 MW (3X800)  मेगावाट की है, जिसमें से पहली इकाई का कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है.

 

सहगल, एनटीपीसी में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध और बहुआयामी अनुभव रखते हैं. उन्होंने वर्ष 1989 में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में NTPC में कमीशनिंग एंड टेस्टिंग डिपार्टमेंट से अपनी अपनी सेवा शुरू की और तब से वे संचालन, अनुरक्षण, टरबाइन तकनीक, परियोजना प्रबंधन, प्लांट ओवरऑल ऑपरेशन, तथा कॉर्पोरेट मानीटरींग जैसे विविध तकनीकी और प्रबंधकीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देते आए है.

तालचर कनिहा में परियोजना प्रमुख (BUH) के तौर पर कार्य किया .इस दौरान तालचर प्रोजेक्ट ने कई महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया और एनटीपीसी में अग्रणी परियोजना बना .

 

शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो सहगल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.E.) उपाधि प्राप्त की है, इसके अतिरिक्त उन्होंने IIT दिल्ली से पावर इंजीनियरिंग में एम.टेक,  भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बेंगलुरु से उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं , इग्नू से फाइनेंस में पी.जी. डिप्लोमा, इसके अतिरिक्त, उन्होंने अमेरिका के सिलिकॉन वैली में एडवांस मैनेजमेंट प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है, जिससे उनके नेतृत्व कौशल और वैश्विक दृष्टिकोण को और सुदृढ़ता मिली है. उनका यह बहुआयामी शैक्षणिक और व्यावसायिक अनुभव संगठन को तकनीकी उत्कृष्टता और परियोजना को नई दिशा और निर्धारित लक्ष्यों  को प्राप्त  करने  में उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

सहगल अपने सौम्य व्यवहार, नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कुशलता एवं व्यावसायिक निर्णयशक्ति के लिए जाने जाते हैं. उनके नेतृत्व में PVUNL अपनी निर्माणाधीन 3x800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के कार्यान्वयन में और भी गति  प्रदान  करेंगे तथा झारखंड राज्य के ऊर्जा परिदृश्य को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका  निभाएंगे.

 


 

अधिक खबरें
गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

चंदवा के अभिजीत प्लांट से चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहे स्क्रैप लोड़ पिकअप को प्रशासन ने किया जब्त
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:00 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े अभिजीत प्लांट के बाद अब अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप की चोरी जोरो पर है. सूत्र बताते हैं कि संगठित चोर गिरोह के द्वारा विगत कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में चोर गिरोह के लोगों द्वारा एस्सार प्लांट से स्क्रैप की चोरी की जा रही है.

भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव में मोहर्रम जुलूस का हुआ आयोजन, कई गांवों से लोग शामिल होकर किया अस्त्र शस्त्र का परिचालन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:48 PM

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा के तत्वाधान में मंगलवार को इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित बाजार टांड़ में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर डोम्बा, नरौली,रायकेरा भड़गांव, डाडहा,सरगांव,अम्बोवा, डुडीया,नवाटोली आदि गाँव के खिलाड़ी बाजा गाजा के साथ डोम्बा गाँव के कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अस्त्र सशत्र का प्रदर्शन किया. जहा मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर साहू थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोकिम अंसारी, सकीम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.