न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने अपना नामांकन कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज एनडीए नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने अपना नामांकन भरा. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रस्तावक के रूप में सीपी राधाकृष्णन का नाम आगे किया. नामांकन के दौरान संसद के प्रेरणा स्थल में भाजपा समेत एनडीए के 160 सांसद, विधायक और नेता मौजूद थे.
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना तय है. उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA और इंडी गठबंधन ने कमर कस ली है. एनडीए की ओर से जहां उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं, वहीं इंडी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज सुदर्श रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है. एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बुधवार को 11 बजे अपना नामांकन भरा जबकि इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी गुरुवार को अपना नामांकन कर सकते हैं. वैसे 21 अगस्त उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि है. दो बार के लोकसभा सांसद रह चुके सीपी राधाकृष्णन मूलतः तमिलनाडु के निवासी है। बता दें कि राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. वर्तमान में वह महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्व सहमति से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाये जाने की अपील विपक्ष ने नकारते हुए सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. सुदर्शन रेड्डी पर इंडी गठबंधन के सभी दलों ने अपना समर्थन जताया है. इतना ही नहीं, इंडी गठबंधन से अलग हो चुकी आप ने भी अपना समर्थन दिया है. तृणमूल पार्टी भी सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में अपनी सहमति दे चुकी है.
इस बीच खबर आ रही है कि विपक्षई दलों में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का फैसला लिया है.