न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं. मानसून ट्रफ इस समय बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से करीब 1.5 किमी ऊपर तक फैला हैं. इस सिस्टम के असर से कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका हैं. मौसम विभाग ने रांची, धनबाद, बोकारो, जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, कोडरमा और हजारीबाग सहित 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं.
24 अगस्त तक रहेगी ऐसी स्थिति
इसके अलावा बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ हैं. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से शुक्रवार से धनबाद, रांची और खूंटी जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश ने शहरों की रफ्तार थाम दी. लोग जहां थे वहीं रुक गए और सड़कों पर पानी भर जाने से निचले इलाके जलमग्न हो गए. कई जगहों के हालात जलप्रलय जैसे हो गए हैं. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 24 अगस्त तक इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती हैं.
चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ समेत कई जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया हैं. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.