न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज झारखंड एटीएस की टीम खूंखार गैंगस्टर मयंक सिंह को लेकर रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं. बता दें कि, आधी रात को अजरबैजान के बाकू में कैद मयंक सिंह को झारखंड ATS के हवाले कर दिया गया था. देर रात एयरपोर्ट पर प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया पूरी हुई थी. जिसके तुरंत बाद ही झारखंड एटीएस की टीम मयंक सिंह को लेकर फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुई थी और अब यहां रांची से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ लेकर जाया जा रहा हैं.
मालूम हो कि पिछले साल बाकू पुलिस ने मयंक सिंह को हिरासत में लिया था. तब से वह जेल में बंद था. मयंक सिंह इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस सूची में शामिल था और झारखंड का पहला ऐसा गैंगस्टर है जिसे विदेश से गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित किया गया.
झारखंड, राजस्थान और पंजाब में था खौफ
मयंक सिंह का आपराधिक इतिहास काफी लंबा हैं. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता था और बाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधी अमन साहू के साथ मिलकर झारखंड में आतंक फैलाया. भारत से फरार होने से पहले उसने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया.
इंटरनेट कॉल से कारोबारी बनते थे शिकार
भारत से बाहर रहने के बावजूद मयंक सिंह ने अपराध की अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी. कारोबारियों को इंटरनेट कॉल के जरिए धमकाकर वसूली करता था. उसका नाम आते ही कारोबारी बिना पुलिस को खबर दिए पैसा पहुंचा देते थे. सोशल मीडिया पर भी वह अपनी ताकत दिखाने में पीछे नहीं रहता था और अक्सर हथियारों से लैस तस्वीरें साझा करता था.