न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गढ़वा जिला के रमना उप डाकघर से 2 करोड़ 10 लाख 41 हजार 382 रुपए के गबन करने के मामले में तत्कालीन उप डाकपाल कामेश्वर राम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने उसपर आरोप गठित कर दिया है. अब 9 सितंबर से मामले में गवाही होगी. कोर्ट ने जांच एजेंसी सीबीआई को अभियोजन गवाह पेश करने का निर्देश दिया है.
26 जून 2019 को तत्कालीन सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर के लिखित शिकायत पर गढ़वा के रमना थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के अनुसार तत्कालीन उप डाकपाल कामेश्वर राम ने विभिन्न आवृति खातों से अलग-अलग फर्जी तरीकों में अवैध निकासी की थी. जिसकी सूचना के बाद जांच का आदेश मिला था.
जांच में पाया गया था कि कामेश्वर राम ने आवर्ती खातों का पहली बार भुगतान खाता धारकों को किया, लेकिन उन्हीं खातों का दोबारा-तिबारा भुगतान फर्जी तरीके से करके सरकारी राशि का गबन किया. कामेश्वर राम पर उप डाकघर के कंप्यूटर सिस्टम में संचय पोस्ट डाटा से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है. मामले में अश्विनी कुमार ठाकुर, मंजीत कुमार और संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ पहले ही आरोप गठित हो चुका है. रमना थाना में दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई ने टेकओवर कर प्राथमिकी दर्ज की थी.