न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में इस समय चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण काम कर रहा है. इस बीच आयोग ने बिहार की 2003 की मतदाता सूची अपनी वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दिया है. इस सूची में जिसमें 4.96 करोड़ मतदाता हैं. सूची अपलोड करने के बाद आयोग ने कहा कि जिन 4.96 करोड़ मतदाताओं का नाम इस सूची में है उन्हें किसी प्रकार के दस्तावेज को दाखिल करने की आवश्यकता नहीं है. मतदाता सूची ऑनलाइन के साथ सभी बीएलओ के पास भी उपलब्ध है.
बिहार की 2003 की मतदाता सूची की उपलब्धता के कारण राज्य के 4.96 मतदाताओं का काफी आसानी हो गयी है. अब केवल 2003 की मतदाता सूची के आधार पर विवरण का सत्यापन करना बाकी है. क्योंकि 2003 से अब तक में काफी बदलाव आ चुका है, जिसका असर मतदाता सूची पर पड़ना तय है.
चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार मतदाताओं की पात्रता भी तय कर दी है. इसके अनुसार, भारतीय नागरिक, 18 वर्ष से अधिक आयु के और उस निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी एक मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अनुसार उस समय करीब 8 करोड़ मतदाता थे. अब जब पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न होने के बाद नयी सूची तैयार होगी तब देखना होगा कि बिहार में कितना मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क फिर आएंगे साथ! अमेरिका राष्ट्रपति ने 'खास' बताकर दिया संकेत