न्यूज11 भारत
मुंगेर /डेस्कः मुंगेर जिला में 330 पुलिस कर्मियों सहित मुंगेर रेंज में 990 पुलिस कर्मियों को नियुक्तिपत्र मिला हैं. सभी को परेड के बाद नियुक्ति पत्र दिया गया. मुंगेर में DIG और एसपी ने सभी को नियुक्ति पत्र सौंपा. सभी नियुक्ति पत्र पाने वालों के चेहरे खिले. अब सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रशिक्षण केंद्र जायेगें.
दरअसल पुलिस कर्मियों की कमी से जूझ रहा बिहार पुलिस में भारी मात्रा में कांस्टेबल की भरती की गई, ताकि बिहार पुलिस में कर्मियों की संख्या बढ़िया जाए , जिससे विधि संधारण सहित कई कार्यों में पुलिस की उपस्थिति लोगों के बीच दिखे और जिससे क्राइम कंट्रोल में मदद मिले. इसी सिलसिले में आज मुंगेर पुलिस लाइन में डीआईजी राकेश कुमार और एसपी सैयद इमरान मसूद की मौजूदगी में 330 नव नियुक्त पुलिस कर्मियों का परंपरागत परेड के बाद नियुक्ति पत्र DIG और एसपी ने बांटा.
DIG राकेश कुमार ने बताया कि आज मुंगेर में जहां 330 पुलिस कर्मियों को परेड के बाद नियुक्ति पत्र बांटा गया तो मुंगेर रेंज में के अन्य जिलों में 990 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. अब ये सभी चयनित प्रशिक्षण केंद्रों में जा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.