गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण भवन परिसर में गुरुवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने क्षेत्र के माझी परगना एवं ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया. वहीं, सबसे पहले प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. तत्पश्चात पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार सभी माझी बाबा, नायके, गुड़ैत,जोगमाझी ,जोगप्रानीक तथा ग्राम प्रधानों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा हमारे संस्कृति परंपरा के अनुसार ए हमारे पूर्वजों से ही सम्मानित व्यक्ति हैं.
जिसको लेकर सदन से सड़क तक कई बार मांग किया जा चुका है. लेकिन उचित नतीजा नहीं मिलने के कारण पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया कि एक प्रतिनिधि मंडल के साथ संबंधित विभाग के मंत्री से वार्ता कर उचित मांग रखी जायेगी.सभी नाईके बाबा का मानदेय के रूप में बढ़कर 10 हजार रुपिया किया जाए। ग्राम प्रधान से जुड़े हुए अन्य संगठन जैसे डाकुआ ,नाइक प्रमाणिक इन लोगों को भी मानदेय की व्यवस्था करें सरकार। एक सुर में सभी उपस्थित लोगों ने कुणाल सारंगी को समर्थन देने के लिए बात कही। मौके पर कुंवर लाल मंडी,शास्त्री हेंब्रम,असित मुर्मू,बागराय किस्कू,काली चरण बेसरा,सरत मुर्मू, जितेंद्र कुमार,महेंद्र हेंब्रम,सोमराय मुंडा,शिव संकर मुंडा,अरुण नायक आदि उपस्थित थे.