Thursday, May 29 2025 | Time 00:02 Hrs(IST)
देश-विदेश


आदमपुर एयरबेस में गरजे PM Modi, कहा- हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे

आदमपुर एयरबेस में गरजे PM Modi, कहा- हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे और जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया. पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है. यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयरबेसों पर कई बार हमला करने की कोशिश की. उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए.

 


 

हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय': पीएम मोदी 

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई ध्वनि के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है. जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है. जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय'. आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइलें - ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए. मैं देश के सभी वायुसैनिकों के नेतृत्व और भारतीय वायु सेना के प्रत्येक वायु योद्धा की हृदय से सराहना करता हूं. आपने वास्तव में शानदार काम किया है.

 

हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे: पीएम मोदी 

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी निर्भर थे. पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'लक्ष्मण रेखा' अब बिल्कुल स्पष्ट है. अब अगर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत उसका जवाब देगा - कड़ा जवाब. हमने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, एयर स्ट्राइक के दौरान ये देखा. अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल है. जैसा मैंने कल कहा, भारत ने तीन बातें तय की हैं. पहली, अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्त पर, अपने समय पर उसका जवाब देंगे. दूसरी, भारत किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा. तीसरी, हम आतंक को समर्थन देने वाली सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. दुनिया भी भारत के नए स्वरूप, उसकी नई व्यवस्था को समझकर आगे बढ़ रही है.

 

आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है. यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है. भारत बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि है. जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटाया गया, तो हमने आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश. उन्होंने कहा कि आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार गिराया. आपने आतंकवाद के सभी बड़े अड्डों को नष्ट कर दिया. 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का हर पल भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण है. इस दौरान हमारे सशस्त्र बलों का समन्वय वास्तव में शानदार रहा. चाहे वह सेना हो, नौसेना हो या वायु सेना - उनका समन्वय अद्भुत था. नौसेना ने समुद्र पर अपना प्रभुत्व दिखाया, सेना ने सीमा को मजबूत किया और भारतीय वायु सेना ने बचाव के साथ-साथ हमला भी किया. BSF और अन्य बलों ने शानदार क्षमताओं का प्रदर्शन किया. एकीकृत वायु और भूमि युद्ध प्रणाली ने अद्भुत काम किया. यह संयुक्तता है. यह भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता की एक मजबूत पहचान बन गई है.

 


 

 
अधिक खबरें
कल देश में दोबारा होगी मॉक ड्रिल, क्या फिर से कुछ बड़ा होने वाला है ?
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:39 PM

भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद, गुरुवार शाम को पाकिस्तान की सीमा से लगे चार राज्यों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. बता दें कि, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल आयोजित की जानी है. केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद रक्षा तैयारियों को बढ़ाने के लिए 244 जिलों में मॉक ड्रिल की घोषणा की गई थी.

JAC 10th Result: आर्थिक तंगी के बावजूद रितु कुमारी ने झारखंड में किया सेकेंड टॉप, IIT में पढ़ इंजीनियर बनने का है सपना..
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:29 PM

झारखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में रितु कुमारी नाम की एक लड़की 10वीं में सेकेंड टॉपर बनी है. रितु कुमारी ने तीन विषयो में 100 में से 100 नंबर लाया है.

आरसीबी के जीतने पर विजय माल्या ने दी बधाई, लोगों ने कहा पैसे वापिस कर..
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 2:53 PM

आरसीबी के लखनउ के खिलाफ जीतकर जैसे ही अपनी जगह क्वालीफायर में बनाई सोशल मीडिया में बधाई का तांता लगने लगा. इसी में बधाई देते हुए विजय माल्या भी नजर आए

कुवैत में गुलाम नबी आजाद की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 11:27 AM

गुलाम नबी आजाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर गए थे. इस डेलिगेशन का नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने निकला है.

लालू परिवार में कलेश के बीच पोते का किया नामकरण, जानिए क्या है नए सदस्य का नाम?
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 11:10 AM

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने पोते का नामकरण कर दिया हैं. अपने सोशल मिडिया के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लालू ने तेजस्वी के बेटे के नाम की घोसना की. लालू परिवार में कलेश के बिच एक नन्हा मेहमान उनके घर आया हैं. तेजस्वी ने भी बेटे की फोटो को दिखाकर कहा, जय हनुमान.