न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में सोमवार को छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार वासुदेव द्विवेदी के कार्यालय का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की. हंगामे की वजह DSPMU की महिला कर्मी निकिता पर लगाए गए गंभीर आरोप हैं.
छात्र संगठनों का दावा है कि निकिता ने बाहरी युवकों को बुलाकर एक छात्र नेता से हथियार के बल पर मारपीट और धक्कामुक्की करवाई. आरोप है कि बाहरी युवक खुलेआम हथियार लहराते नजर आए. स्थिति बिगड़ती देख लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन छात्रों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.