सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के माध्यम से नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) कंपनी के सीएसआर मद से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पतरातु प्रखंड के प्लस टू एसएस प्लस टू उवि पतरातु स्पोटस कीट वितरण किया गया. कीट वितरण का कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति के द्वारा क्रिकेट किट ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन , रिंग को बोल छात्र छात्राओं के बीच दिया गया. इस मौके पर कटिया मुखिया किशोर महतो, गणेश ठाकुर, अवधेश सिंह, एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र रविदास, शिक्षक प्रमोद प्रकाश सिंह,बेणेश्वर महतो, संजय कुमार, आनंद कुमार, चितलांगिया अंशु ,नीलम तिर्की श्वेता कुमारी ,निर्मला कुमारी, सोनाली, नीतू कुमारी, विवेक उरांव, विनोद कुशवाहा, फैजान मलिक ,नूर आलम आजमी सभी शिक्षक उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: मॉनसून सत्र शुरू होते ही 'ऑपरेशन' में लगा विपक्ष, हंगामों के बीच आगे बढ़ रहा सत्र